होम / दुर्ग - भिलाई / दुर्ग में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं - मोहन नगर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल!
दुर्ग - भिलाई
देर रात चार युवकों ने घर के बाहर बुलाकर किया हमला, तीन आरोपी हिरासत में
दुर्ग। जिले में लगातार हो रही हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात एक बार फिर मोहन नगर थाना क्षेत्र में खून से सनी वारदात ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शंकर नगर गली नंबर-3 में रहने वाले युवक योगेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) की घर के बाहर ही चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।
घटना रात लगभग 10:30 से 11:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार चार युवक उसके घर पहुंचे और बाहर बुलाकर अचानक उस पर चाकू से पेट और छाती में कई वार कर दिए। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल योगेश को परिजन और पड़ोसी तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे ..
मृतक की पत्नी पार्वती सोनकर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति योगेश घर के अंदर था, तभी किसी ने दरवाजे पर जोर से पत्थर फेंका। जब योगेश बाहर निकले तो वहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। इसी बीच आरोपी तुषार नेताम, तिलक और चंदन पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
पत्नी के अनुसार, आरोपियों ने धमकी दी - “अब तुझे जान से मारेंगे।” इसके बाद तीनों ने धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे योगेश लहूलुहान होकर गिर पड़े।
रंजिश और पैसों के लेन-देन की बात आई सामने ..
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी भारती मरकाम और टीआई केशव कोसले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आरोपियों तुषार नेताम, तिलक और चंदन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना की वजह आपसी रंजिश और पैसों का लेन-देन हो सकती है। पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शहर में बढ़ते अपराधों से दहशत ..
दुर्ग शहर में पिछले कुछ महीनों से हत्या और आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी हत्या है, जिससे नागरिकों में भय और असंतोष दोनों व्याप्त हैं।
लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था में ढिलाई के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाया - “क्या अब दुर्ग में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है?”
जनता ने प्रशासन से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.