होम / दुर्ग - भिलाई / कुख्यात आरोपी सट्टा खाईवाल योगेन्द्र शर्मा के गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित, थाना फास्टरपुर के फरार सट्टा खाईवाल कुख्यात आरोपी योगेन्द्र शर्मा उर्फ भर्रा के लिए ईश्तहार जारी ।
दुर्ग - भिलाई
कुख्यात आरोपी सट्टा खाईवाल योगेन्द्र शर्मा के गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित, थाना फास्टरपुर के फरार सट्टा खाईवाल कुख्यात आरोपी योगेन्द्र शर्मा उर्फ भर्रा के लिए ईश्तहार जारी ।
मुंगेली । जिले में आम जनता को रुपए पैसा का लालच देकर अंकों पर सट्टा पट्टी लिखने व खाईदारी (असामाजिक - तत्वों) करने वाले पर लगाम लगाने लगातार मुंगेली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वहीं जिले में प्रभावी कार्यवाही हेतु मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा सट्टा खाईवाली के प्रकरण में फरार योगेंद्र शर्मा उर्फ भर्रा उर्फ लाला महराज निवासी खैरा सेतगंगा की पतासाजी हेतु इस्तहार जारी कर पता बताने पर ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

थाना फास्टरपुर के अपराध क्रमांक 66/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06, एवं अपराध क्रमांक 91/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 प्रकरण के सट्टा खाईवाल आरोपी योगेन्द्र शर्मा उर्फ लाला महराज उर्फ भर्रा पिता गोविंद प्रसाद शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना फास्टरपुर सेतगंगा जिला मुंगेली (छ.ग.) जो घटना दिनांक 07.10.2025 से ही फरार है। थाना प्रभारी फास्टरपुर -सेतगंगा द्वारा आरोपी का पतासाजी का हर संभव प्रयास किया गया है, जिसका अभी तक कोई पता नही चला है। उक्त आरोपी का नाम एवं पता बताने वाले, आरोपी के गिरफ्तारी की युक्ति-युक्त जानकारी देने वाले को जिससे आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000/-रूपये (एक हजार रूपये) नगद राशि से पुरस्कृत किये जाने की उद्घोषणा किया गया है।

फरार आरोपी का हुलिया:- इकहरा बदन, कद 5 फिट 6 इंच, रंग गेहूंआ, बांयी आंख के भौंह पर मस्सा, हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी में बात करता है, जिसका फोटो चस्पा है।ई
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.