राष्ट्रीय

अमानत मे खयानत SEO executive Office ke staff ने DIGITAL Marketing कंपनी के मालिक से 90 लाख की ठगी कर हुआ फरार

58301032025090537img-20250225-wa0007-234x300.jpg

बिलासपुर । Go SEO डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक Akhil Chaturvedi को भरोसे में लेकर कंपनी के Staff Arvind Chaurasia ने 90 लाख की ठगी कर ली। आरोप है कि Arvind Chaurasia ने निवेश के नाम पर यह राशि ली और बाद में फरार हो गया। पीड़ित कंपनी मालिक ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बिलासपुर के देवनंदन नगर निवासी अखिलेंद्र चतुर्वेदी Go SEO डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। उनके परिचित अरविंद चौरसिया (24), निवासी ग्राम पचिरा, bishrampur ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। जान-पहचान होने के कारण अखिलेंद्र ने उन्हें कंपनी में एसईओ executive (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के पद पर नियुक्त कर दिया।

नौकरी के दौरान अरविंद ने अखिलेंद्र को एक खास निवेश योजना के बारे में बताया, जिसमें पैसा लगाने पर तगड़ा मुनाफा मिलने का दावा किया। शुरुआत में अखिलेंद्र ने संदेह जताया, लेकिन अरविंद की लगातार समझाइश और व्यापार में अधिक लाभ के लालच में आकर उन्होंने इस योजना में निवेश कर दिया।

अलग-अलग किस्तों में 90 लाख की ठगी|

साल 2022 से 2024 के बीच अखिलेंद्र चतुर्वेदी ने अपने बचत खाते or bank se loan le kr अरविंद चौरसिया को अलग-अलग किस्तों में कुल 90 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसमें से कुछ राशि उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार ली थी।

शुरुआती कुछ महीनों तक अरविंद ने निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का आश्वासन दिया और सिर्फ 6 लाख रुपए लौटाए। इसके बाद वह कभी बाजार में पैसे फंसने, बैंकों में दिक्कत आने और कागजी कार्रवाई में अड़चन जैसी कई बहानेबाजी करता रहा।

जब अखिलेंद्र ने बार-बार बाकी रकम की मांग की, तो अरविंद टाल-मटोल करने लगा। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में वह गांव जाने की बात कहकर निकला और वापस नहीं लौटा।

घरवाले भी कर रहे अभद्र व्यवहार जब अखिलेंद्र ने अरविंद से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद आने लगा। मजबूरी में जब वह अरविंद के घर गए और परिजनों से पैसे वापस करने की मांग की, तो घरवालों ने गाली-गलौज कर धमकाना शुरू कर दिया।

इसके बाद ठगी से परेशान होकर अखिलेंद्र ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से मामले की शिकायत की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। फिलहाल पुलिस अरविंद चौरसिया की तलाश कर रही है, ताकि उससे पूछताछ की जा सके और ठगी गई रकम वापस दिलाई जा सके।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

76411022025112618alok.jpg
5421402202513021916.jpg

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी / संपादक : विवेक कुमार ताम्रकार

केन्द्रीय कर्मचारी नगर शिव मंदिर के पास
दुर्ग (छत्तीसगढ़) - 491001

मो.- 7772893123

Mail.- pbnewspe@gmail.com

Social Media

Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.