होम / दुर्ग - भिलाई / निगरानी एवं गुंडा-बदमाशों पर सतत नजर रखने एसएसपी के निर्देश
दुर्ग - भिलाई
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की अनुविभागवार समीक्षा बैठक, हर बदमाश पर बनाई गई विशेष कार्ययोजना
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) ने आज दुर्ग सबडिवीजन के सभी थाना व चौकी प्रभारियों, मददगारों तथा रीडरों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6 में ली।
बैठक में जिले के विभिन्न थानों के निगरानी एवं गुंडा-बदमाशों की हिस्ट्रीशीट अद्यतन करने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
एसएसपी अग्रवाल ने निर्देश दिए कि निगरानी रजिस्टरों में बदमाशों के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर सहित अन्य अद्यतन जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। साथ ही ऑनलाइन ICJS प्रणाली से आपराधिक रिकॉर्ड निकालकर रजिस्टर में अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को सजायाफ्ता अपराधियों की जानकारी दर्ज कर, उनके चाल-चलन व गुजर-बसर की नियमित जांच करनी होगी। प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक और विवेचक को नामजद जिम्मेदारी देकर संदिग्धों की लगातार निगरानी और चेकिंग करने कहा गया।
एसएसपी ने यह भी निर्देश दिए कि हिस्ट्रीशीट में प्रत्येक तीन माह में राजपत्रित अधिकारी का निरीक्षण टिप दर्ज किया जाए, ताकि सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। बैठक में दुर्ग अनुभाग के सभी थाना व चौकी प्रभारी, डीसीआरबी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.