रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने नियमों में बदलाव किया है। अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ो को बैन कर दिया है। जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल मान्य होगा। कान में पहनने वाली ज्वेलरी पर भी प्रतिबंध होगा। इसी नियम के तहत 20 जुलाई को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा होगी। व्यापमं की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नियमों में बदलाव के बाद अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले व्यापमं परीक्षा में निर्धारित समय तक एंट्री दी जाती थी। साथ ही अभ्यर्थी हल्के रंग के कपड़े पहन सकेंगे। अभ्यर्थी को परीक्षा होने के पहले आधे घंटे में और अंतिम आधे घंटे तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के भौगोलिक स्थान से पूर्व परिचित होना परीक्षार्थी की जिम्मेदारी होगी, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की देरी न हो।
इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बैन
मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर, या अन्य कोई संचार उपकरण लाना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
एग्जाम हॉल में ये करना पड़ेगा भारी
नए नियमों के मुताबिक, अगर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में फुसफुसाना, चिल्लाना, बातें करना या हाव-भाव से इशारे करता पाया गया तो उसपर एक्शन लिया जाएगा। अधिकारी के निर्देशों का पालन न करना, दुर्व्यवहार करना या विवाद करने पर भी कार्रवाई होगी।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.