दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रूआबांधा, भिलाई स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनायाओका गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। विधायक ललित चंद्राकर द्वारा कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर, मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया तथा शाला गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों का वितरण कर उन्हें शिक्षा के नव यात्रा पथ पर शुभकामनाएं दी। साथ ही, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि गांव का भविष्य स्कूल से ही बनता है, और शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे हम अपने बच्चों को उज्ज्वल कल दे सकते हैं। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही 16 जून से पूरे छत्तीसगढ में शासन द्वारा शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है. बच्चों में शैक्षणिक प्रगति के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है..मन में उत्साह, उमंग लिए घर से पहली बार स्कूल जा रहे बच्चे हो या गर्मी की छुट्टी बिता कर आगे की कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी. आगे बढ़ने की उम्मीद के साथ अपने सपनों को साथ लिए मेहनत कर रहे इन बच्चों से उम्मीदें सभी को होती है.
सरकार और अभिभावकों की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी हो. सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की शुरूआती शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही उनके आगे की शिक्षा के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं...
आगे श्री चंद्राकर ने कहा माननीय विष्णुदेव जी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर सम्भव सहायता करने को तत्पर हैं युक्तियुक्तकरण के तहत् सभी स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था किया जा रहा है हर बच्चे का अधिकार है कि उसको अच्छी शिक्षा मिले इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है।
इस गरिमामयी अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, महामंत्री दशरथ साहू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष वेद प्रकाश सर्वा, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार जैन, पार्षद टीकम सिंह साहू, पार्षद सारिका साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अंजू यादव, सुनील जैन, पुनीत यादव, पुष्पलता देशमुख मनहरण ठाकुर, राजूराम करुणा यादव, श्वेता यादव शाला परिवार से प्राचार्य दीप्ति गुप्ता, प्रधान पाठक तुमन लाल साहू प्रधान पाठक रूखमणि साहू प्रधान पाठक ज्ञानेश्वर मिश्रा, कृष्णा देवांगन, आर. के. साहू, शशिकला बघेल, दिनेश बघेल, राजेश्वरी वर्मा, विजयलक्ष्मी सेन, प्रवीण वर्मा, ज्योति शुक्ला, शैल वर्मा, ममता वर्मा एवं भारती साहू सहित पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.