सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन चांदी की कीमतों ने तूफानी तेजी पकड़ी है. दिल्ली में जहां सोना कल के भाव पर ही बिक रहा है, वहीं चांदी ₹2.14 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई है|
लोगों का मार्केट जाना और सोने चांदी की खरीदारी का दौर हमेशा चलता ही रहता है. सोना निवेश के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसी वजह हर रोज गिरते-उठते दामो पर हर किसी की नजर रहती है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं या फिर सोने-चांदी में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह आज आपके लिए जरुरी खबर है.
बता दें कि सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं चांदी के दामों ने तेजी पकड़ ली है. आइए जानते हैं सर्राफा बाजार में बिकने वाले सोने-चांदी की कीमत आज कितनी है…
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि जो 22 कैरेट सोना कल 1,23,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वो आज भी 1,23,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. वहीं, अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 1,34,330 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था, वो आज भी 1,34,330 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा.
अगर बात की जाए देश में बिकने वाले चांदी के भाव की तो बता दें कि आज चांदी के दामों ने तेजी पकड़ ली है. इन बढ़ते रेट को देख कर लग रहा है कि चांदी के भाव आने वाले कई दिनों तक 2 लाख से कम होने का नाम नहीं लेने वाले हैं.
बता दें कि सर्राफा बाजार में आज चांदी 2,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी. जो कल 2,09,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही थी. यानी आज चांदी के दामों में 8,900 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.