गोविंदा चौहान । भिलाई
समाजवादी पार्टी का पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सूबेदार सिंह मार्केट में देश कट्टे के साथ रंगबाजी करते पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी बरादम किए हैं। आरोपी सूबेदार वैशाली नगर विधानसभा चुनावों के दोबार पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि मां शारदा ट्रेडर्स जवाहर नगर के पास एक व्यक्ति देशी कट्टा रखा हुआ है और आम लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है। सूचना पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नाम सूबेदार सिंह यादव (52 वर्ष) निवासी कैलाश नगर थाना जामुल का निवासी बताया। आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
थाना वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्जकर कार्रवाई की। समाजवादी पार्टी से ताल्लुख रखने वाले आरोपी सूबेदार सिंह ने दो बार वैशाली नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर चुका है। लेकिन दोनों बार चुनावों में अपनी जमानत तक नहीं बचा सका। हर बार उसकी जमानत जप्त हुई।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.