दुर्ग। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा बुधवार सुबह विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शीतलापारा हथखोज में बस्तियों एवं रेलवे पटरी किनारे रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध हथियार तथा नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग कार्रवाई की गई।
यह अभियान छावनी अनुविभाग के नगर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी सहित 50 से अधिक अधिकारी एवं जवान शामिल रहे। पुलिस टीम द्वारा सुबह 5:00 बजे से अभियान की शुरुआत की गई। 
अभियान के दौरान शीतलापारा हथखोज के पीछे स्थित बस्ती में लगभग 100 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई। साथ ही वहां निवासरत लोगों के पहचान पत्रों की जांच की गई।
जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर सर्च स्लिप तैयार की गई, जिनका सत्यापन नेफिस (NAFIS) के माध्यम से किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, बस्ती क्षेत्र में खड़े लगभग 50 वाहनों की जांच सशक्त ऐप के माध्यम से की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अभियानात्मक कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.