-आठ साल तक लोगों के जेब में डाका डालने की दोषी है भाजपा सरकार
दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व माहापौर आर एन. वर्मा ने मोदी जी द्वारा आठ साल से अविवेक एवं अन्यायापूर्ण थोपे गये जी.एस.टी की दरो मे अब कम करने पर भाजपा नेताओ द्वारा मोदी की वाहवाही करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे आठ साल आम जनता को जी.एस.टी. की दरो मे बेतहासा वृद्धिकर लूटा गया, छोटे एवं मध्यम व्यपारियो का व्यवसाय चौपट किया गया, देश के सभी लोग मोदी जी द्वारा भारी भरकम जीएसटी टैक्स लगाने से हलाकान एवं परेशान थे। जिसका खामियाजा मादी एवं भारतीय जनता पार्टी को लोक सभा चुनाव मे उठाना पडा, चार सौ पार का नारा देनी वाली भा.ज.पा. मात्र दो सौ चालीस सीट में अटक गई। यदि वोट चोरी नही किया गया होता तो मोदी की सरकार बनाने मे विफल रहता । इसके साथ ही अभी बिहार विधान सभा चुनाव में हार की डर से जी.एस.टी की दरो मे कमी किया गया है। ऐसे मे भा.ज.पा नेताओ द्वारा मोदी जी का वाहवाही करना राजनीतिक हथकंडा मात्र है।
आर.एन.वर्मा ने कहा है कि देश की जनता पर भारी भरकम जी.एस.टी मादी जी ने स्वयं 01 जुलाई 2017 को थोपा था। जिसका विरोध कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसी समय एवं निरंतर करते आ रहा हैं, एवं मोदी जी द्वारा बढाये गये जी.एस.टी को आम जनता के उपर थोपा गया।
-"गब्बर सिंह टैक्स" का संज्ञा दिया था...
आर.एन. वर्मा ने कहा कि जी.एस.टी. की दरो मे कमी करने का श्रेय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं देश के जनता को जाता है जिसके विरोध के कारण मोदी को राजनीतिक मजबूरी वश जीएसटी. की दरो मे कम करने बाध्य होना पडा है। मोदी का वाहवाही करना मिथ्या राजनीतिक शिगुफा मात्र है।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.