होम / सामाजिक गतिविधियां / बिहार में सीएम नीतिश सहित भाजपा-जदयू के 26 मंत्रियों ने ली शपथ
सामाजिक गतिविधियां
पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के साथ ही 26 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है. इसमें बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, सुरेंद्र मेहता, संजय टाइगर, राम कृपाल यादव, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, मंगल पांडे, श्रेयसी सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, नारायण शाह और प्रमोद कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं.
वहीं, जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके साथ ही अशोक चौधरी, सुनील कुमार, विजेंद्र यादव, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, मदन सहनी, विजय चौधरी और जमा खान का शामिल है. एलजेपी से दो और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं, लेकिन इस 26 मंत्रियों की सूची में जदयू के जमां खान नीतीश कैबिनेट के एक मात्र मुस्लिम मंत्री हैं.
2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू के जमां खान ने कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. उन्हें 70,876 वोट के साथ 30.94 फीसदी मत मिले थे. उन्होंने आरजेडी के बृज किशोर बिंद को पराजित कर जीत हासिल मंत्री।

पिछली सरकार में थे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
नीतीश कुमार की पिछली सरकार में जमां खान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की टिकट से जीत हासिल की थी और नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने थे.
जमां खान का प्रारंभिक जीवन और पढ़ाई उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई है. उनका जन्म कैमूर जिले के चैनपुर के नौघरा में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई बनारस से की थी. उनका बयान है कि उनके पूर्वज कभी हिंदू राजपूत थे जिन्होंने बाद में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. आज भी उनके हिंदू रिश्तेदार हैं.
जमां खान का राजनीतिक सफर
जमां खान ने चैनपुर विधानसभा सीट से साल 2005 में पहली बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह पराजित हुए थे. 2010 में उन्होंने दूसरी बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा और फिर पराजित हुए.
साल 2015 में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े और मात्र 600 वोट से हार गए. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से 25,000 वोट से जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के किशोर बिंद को पराजित किया था. इस बार भी उन्होंने चैनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की.

जमां खान ने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चैनपुर सीट से पहली बार जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ वो बिहार विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के अकेले विधायक बन गए थे. चुनाव जीतने के केवल तीन महीने बाद जनवरी 2021 में उन्होंने पाला बदला और बसपा छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हुए.
जेडीयू में शामिल होते जमां खान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए और उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया. वक्फ संशोधन विधेयक जैसे अहम मुद्दों पर वो लगातार नीतीश कुमार और पार्टी का समर्थन करते रहे हैं.
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.