होम / दुर्ग - भिलाई / दुर्ग में 16 क्विंटल गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थों का नष्टीकरण
दुर्ग - भिलाई
दुर्ग। नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का जिले में नष्टीकरण किया गया। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल समिति ने भिलाई इस्पात संयंत्र एवं थाना नेवई क्षेत्र में यह कार्रवाई संपन्न कराई।
नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार, जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 239 प्रकरणों से जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्टीकरण के दौरान समिति के सदस्य सुखनंदन राठौर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग) एवं सी.आर. साहू (सहायक आबकारी आयुक्त, दुर्ग) भी उपस्थित रहे।
नष्ट किए गए मादक पदार्थ ..
-1620 किग्रा गांजा
-8 किग्रा गांजा का पेड़
-277.29 ग्राम हेरोइन
-214.39 ग्राम ब्राउन शुगर
-1,94,856 नग टेबलेट
-76,258 नग कैप्सूल
-1212 नग सीरप
-1400 नग इंजेक्शन
इनमें से ठोस व अन्य पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में किया गया, वहीं सीरप व इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्र में संपन्न हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जब्त सामग्री को समय-समय पर नष्ट किया जाता है ताकि इसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो सके।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.