होम / दुर्ग - भिलाई / दुर्ग में आईटी पार्क स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम — विधायक गजेन्द्र यादव ने किया स्थल का निरीक्षण
दुर्ग - भिलाई
दुर्ग। दुर्ग शहर को तकनीकी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल हुई। प्रस्तावित आईटी पार्क के लिए चयनित स्थल का विधायक गजेन्द्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, कलेक्टर अभिजीत सिंह, आईआईटी की टेक्निकल टीम और विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरिक्षण किये।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की आईटी कंपनियों से एमओयू होना प्रस्तावित है, उससे पूर्व अगस्त माह तक प्रारंभिक कार्यालय स्थापना हेतु सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्राकलन तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकी शीघ्र ही शासन से सहमति लेकर कंपनियों से एमओयू की प्रक्रिया की जा सके। दुर्ग में आईटी पार्क का प्रारंभिक कार्यालय के लिए जल परिसर के पास स्थित कामकाजी महिलाओं हेतु निर्मित भवन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 45 कमरे उपलब्ध हैं, जहां अलग अलग कंपनी के अनुसार पार्टिशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भवन में बिजली कनेक्शन हेतु ट्रांसफार्मर, उच्च गति इंटरनेट हेतु ऑप्टिकल फाइबर, वर्चुअल मीटिंग रूम, एचआर कक्ष, कैंटीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं आईटी कंपनियों के अनुरूप विकसित किये जायेंगे। यह आईटी पार्क न केवल दुर्ग की तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करेगा, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार और नवाचार के नए द्वार खोलेगा। इससे विकसित दुर्ग बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की आईटी पार्क दुर्ग में यहां आने से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही नालंदा परिसर और सेन्ट्रल लाइब्रेरी लिए भी शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन में दुर्ग बदल रहा है।
निरीक्षण के दौरान आईआईटी के निदेशक राजीव प्रकाश, तकनीकी टीम के प्रो. सामरेन्द्र घोष और विष्णु वैभव द्विवेदी, दुर्ग निगम के ईई सहित निगम के अन्य अधिकारी, पार्षदगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.