नमिता कम्प्यूटर एजुकेशन सोसायटी, दुर्ग द्वारा सैनिकों को समर्पित राखी कार्यक्रम
दुर्ग, 21 जुलाई। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नमिता कम्प्यूटर एजुकेशन सोसायटी (NGO), दुर्ग द्वारा एक विशेष आयोजन कर देश की सेवा में समर्पित सैनिकों को राखी समर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में हरप्रीत सिंह जी, एम. के. पांडेय जी, तथा सुबेदार विजय सिंह जी को राखी बाँधी गई और उनका सम्मान किया गया उनके साथ श्रीमती नमिता हांडा जी उपस्थित थी |
इस आयोजन का नेतृत्व संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मौसमी ताम्रकार जी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यह आयोजन हमारे सैनिक भाइयों के प्रति सम्मान, प्रेम और आभार व्यक्त करने का प्रतीक हैl
कार्यक्रम में नमिता कम्प्यूटर एजुकेशन, दुर्ग पब्लिक स्कूल, जागृति महिला समिति, ब्रह्मनाद स्कूल, यश स्वयं सहायता समूह, कर्मा माता स्वयं सहायता समूह, सुरभि स्वयं सहायता समूह, तथा बोरकर आर्टिफिशियल शॉप द्वारा राखियाँ प्रदान की गईं। साथ ही संस्था में प्रशिक्षित सभी छात्रों की ओर से भी राखियाँ सैनिकों को समर्पित की गईं, जो इस आयोजन में शामिल होकर गौरवान्वित हुए।
कार्यक्रम में सभी संस्थाओं एवं सहयोगी समूहों की सहभागिता ने इस पहल को सफल और प्रेरणादायक बनाया। उपस्थित अतिथियों ने भी इस नवाचार की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्पद कदम बताया।
– प्रतिनिधि, नमिता कम्प्यूटर एजुकेशन सोसाइटी, दुर्ग
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.