होम / दुर्ग - भिलाई / अवैध प्रवासियों के पतासाजी हेतु विशेष टीम बनाकर चलाया गया अभियान..छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठियों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी..474 लोगों को चेक कर 103 संदेहियो का लिया गया फिंगरप्रिंट…..
दुर्ग - भिलाई
भिलाई नगर 28 मई 2025:- छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी / रोहिंग्यो घुसपैठियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 28.05.2025 को प्रातः विशेष टीम गठित कर दुर्ग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर फैक्ट्री/लकड़ी चालों, भीड़-भाड़ वाले रहवासी क्षेत्रों रहने वाले किरायेदारों को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान छावनी अनुविभाग अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज एवं पुरैना में लगभग 65 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 15 संदहियों का फिगर प्रिंट लिया गया ।
इसी कम में भिलाई नगर अनुविभाग में कांट्रेक्टर कॉलोनी पुरानी बस्ती, पांच रास्ता के आस-पास निवासरत व अन्यत्र स्थानों से आकर किराये से रहने वाले लोगों को चेक किया गया जिसमें किराये के मकान में कुल 201 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें किरायेदार लोगों की ज्यादातर आस-पास के जिले की संख्या है किसी प्रकार का संदेही नही मिला मकान मालिक को किरायेदार का परिचय पत्र पूर्ण पता आवश्यक जानकारी लेकर थाने में सूचना देने हिदायत दिया गया ।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.