होम / दुर्ग - भिलाई / इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब ने लगातार 9 वें सप्ताह फिट इंडिया अभियान के तहत “संडे ऑन साइकिल“ का किया आयोजन…..
दुर्ग - भिलाई
इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब ने लगातार 9 वें सप्ताह फिट इंडिया अभियान के तहत “संडे ऑन साइकिल“ का किया आयोजन
भिलाई नगर 11 मई 2025:- आज 11 मई को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित “संडे ऑन साइकिल“ अभियान के तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब ,साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 9 वें सप्ताह इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भिलाई के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।
इस का शुभारंभ प्रातः 7.00 बजे प्रगति भवन से किया गया है। यह आयोजन भिलाई साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष तथा सेफी,चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए- बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में किया गया । इस में दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख, सदस्य प्रवीण यदु, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच विकास कुमार, मां सारदा पब्लिक स्कूल के सह-सचिव श्री तुषार सिंह एवं राजेन्द्र जोशी तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शाहिद उद्यान होते हुए परिवार चौक के रास्ते रेल चौक से गुजर कर सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.