होम / दुर्ग - भिलाई / "ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा माल वाहक वाहन चालकों को वाहन में सवारी ना ले जाने हेतु लगातार दिलाया जा रहा है शपथ
दुर्ग - भिलाई
"ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा माल वाहक वाहन चालकों को वाहन में सवारी ना ले जाने हेतु लगातार दिलाया जा रहा है शपथ। वर्ष 2024 में अन्य जिलों में माल वाहक वाहनो में सवारी ले जाने के दौरान हुई सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा *ऑपरेशन सुरक्षा* अभियान चलाकर ऐसी घटना दुर्ग जिले में घटित ना हो इसको ध्यान में रखकर लगातार माल वाहक वाहन में यात्रा करने वाले ऐसे वाहन चालको पर कार्यवाही के साथ उनको समझाइए देने की कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 04 दिनो से लगातार माल वाहक चालकों को माल वाहक में सवारी ले जाने के दौरान हुई दुर्घटनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए समझाइए दी जा रही है कि वह इस प्रकार की गलती ना करें जिससे दूसरे की जान जोखिम में पड़े। माल वाहक वाहन में सवारी ले जाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले अपराध पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192 (1), 66/192(1) के तहत एवं शराब सेवन 185 के तहत होने वाले अर्थदंड के संबंध में जानकारी देते हुए इस संबंध में वाहनों में स्टीकर लगाया जा रहा है। समझाईश के साथ-साथ लगातार ऐसे वाहन चालकों पर विगत 04 दिनों में 116 वाहनों में कार्यवाही एवं 248 वाहन चालकों सें सहमति पत्र भराया गया साथ ही ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग को भी पत्र प्रेषित किया गया है।
अपीलः-यातायात पुलिस दुर्ग सभी माल वाहक वाहनो से अपील करती है कि अपने वाहन में यात्रियों का परिवहन कदापि न करे आपकी एक लापरवाही से कई जिंदगी खतरे में पड सकती है माल वाहक वाहन सामान लाने ले जाने के लिए है न कि यात्री ले जाने के लिए। भविष्य में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे माल वाहक वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.