भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं? इस बात को लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि बुमराह, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में रहेंगे। हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी अलर्ट है और उन्हें किसी भी तरह चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाना चाहती है।
बुमराह के फिट होने की 1 प्रतिशत संभावना होती है तो भी बीसीसीआई यही चाहती है कि उन्हें टीम के स्क्वॉड में रखा जाए। लिहाजा बेंगलरु में उन्हें फिट करने का पूरी कोशिश हो रही है। आपको बता दें कि आईसीसी ने तय किया है कि मंगलवार 11 फरवरी तक सभी टीमें अपने स्क्वॉड में संभावित परिवर्तन कर लें। यानी टीम में किसी भी तरह के बदलाव का यह आखिरी दिन है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम बुमराह को अपने स्क्वॉड में बनाए रखेगा। फिलहाल बुमराह का रिहैब बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चल रहा है।
Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.