सामाजिक गतिविधियां

रोपवे ट्रॉली टूटने से रामसेवक पैकरा सहित चार भाजपा नेताओ के घायल हो जाने की खबर

81525042025123251asde.jpg

डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर के रोपवे के एक ट्राली के टूट जाने की आज दुर्घटना हो जाने की खबर आ रही है. दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. बताया जरा रहा है कि इस ट्रॉली पर  भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा भी सवार थे जिन्हें भी चोट आने की खबर है. घटना के बाद वहां रोप वे का संचालन बंद कर दिया गया है. हम अभी यह कंफर्म करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह ट्रॉली कितनी ऊंचाई से गिरी थी. घटना के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है. इसमें संचालन समिति की चुक की जानकारी भी आ रही है. इसके पहले भी वहां रोपवे के टूटने की घटना सामने आई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वह व्यक्ति शाम को लगभग 7:00 बजे वहां रोपवे से नीचे उतर रहा था. लेकिन और ट्राली पर लोड अधिक होने की वजह से ट्रॉली टूट गई|

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार दोपहर मंदिर के पहाड़ी पर स्थित रोपवे की ट्रॉली अचानक रोप से टूटकर गिर गई. हादसे के दौरान ट्रॉली पर पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल और दया सिंह सवार थे|

 हादसे में सभी  को चोटें आई हैं. इस हादसे में भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल रोपवे संचालन को तत्काल रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा पहुंचे थे. दोनों रोपवे के जरिए दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही हादसा हो गया, अचानक रोपवे ट्रॉली रोप से टूटकर गिर गई. हादसे में पूर्व मंत्री पैकरा को हल्की चोटें आई है. वहीं भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान जारी है.  बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब डोंगरगढ़ रोपवे में इस तरह का हादसा हुआ हो|

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

87911022025112307cctv.jpg
9292407202511134017.jpg

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी / संपादक : विवेक कुमार ताम्रकार

केन्द्रीय कर्मचारी नगर शिव मंदिर के पास
दुर्ग (छत्तीसगढ़) - 491001

मो.- 7772893123

Mail.- pbnewspe@gmail.com

Social Media

Copyright 2024-25 Public Bhadash - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.